आदर्श पब्लिक स्कूल कचनरवा में मासिक धर्म जागरूकता अभियान ,किशोरियों को मिला प्रशिक्षण और मुफ्त सेनेटरी पैड
किशोरियों को जागरूक करने का अभियान यह पहली बार था जब स्कूल में इस तरह का सत्र आयोजित हुआ, जहाँ बालिकाओं ने खुलकर अपने सवाल पूछे- विद्यालय प्रबंधक धनंजय कुमार तिवारी
ट्रेनर काजल कुमारी व स्मिता तिवारी ने बालिकाओं को किया जागरूक
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के कोन विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा में मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने और किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। यह आयोजन डिजिटल साथी फाउंडेशन, मिलान फाउंडेशन और प्रोजेक्ट बाला के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचनरवा में संपन्न हुआ। इस अभियान में बड़ी संख्या में किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म जैसी स्वाभाविक शारीरिक प्रक्रिया को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को समाप्त करना था। साथ ही, इसका लक्ष्य बालिकाओं को सही और वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना, स्वच्छता के उचित तरीकों से अवगत कराना और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था। ट्रेनर काजल कुमारी और स्मिता तिवारी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली लड़कियों को विस्तार से समझाया कि मासिक धर्म एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है, जिसे न तो शर्म से दबाना चाहिए और न ही अज्ञानता के कारण डरना चाहिए।

उन्होंने उचित पोषण, पुन: उपयोग योग्य सेनेटरी पैड के प्रयोग और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लड़कियां उपस्थित रहीं, जिन्हें नि:शुल्क सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक धनंजय कुमार तिवारी ने बताया कि यह पहली बार था जब स्कूल में इस तरह का सत्र आयोजित हुआ, जहां बालिकाओं ने खुलकर अपने सवाल पूछे। उन्होंने इस पहल की सराहना की।
डिजिटल साथी फाउंडेशन के फाउंडर वेद ओझा ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये हमारे समाज को जड़ से बदलने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि वे भविष्य की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।यह अभियान किशोरियों में मासिक धर्म से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ व सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comment List