जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

उन्होंने जिले की रैंकिंग बेहतर करने पर भी बल दिया

जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

बेतिया। जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र से संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सभी आवेदनों का निष्पादन तय समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

एसएचए योजना पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह एक अहम योजना है और कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित नहीं रहना चाहिए।कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि मैट्रिक उत्तीर्ण हर वर्ग के युवा इस योजना से जुड़ें। उन्होंने जिले की रैंकिंग बेहतर करने पर भी बल दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी काउंटरों का भी जायजा लिया और कर्मियों को समय पर उपस्थित रहने, ड्रेस कोड, आईडी कार्ड और नेम प्लेट लगाने का सख्त निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिलना चाहिए, ताकि युवाओं और जरूरतमंदों का भरोसा कायम रह सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel