नगर परिषदवार्ड 11 की नव-निर्वाचित पार्षदको दिलाई गई शपथ  

कोमल कुमारी ,बोलीं –जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरूंगी

नगर परिषदवार्ड 11 की नव-निर्वाचित पार्षदको दिलाई गई शपथ  

त्रिबेनीगंज ,सुपौल

अनुमंडल पदाधिकारी त्रिबेनीगंज  सह-निर्वाची पदाधिकारी (नगर पालिका) अभिषेक कुमार ने उप-निर्वाचन 2025 के तहत वार्ड संख्या 11 से निर्वाचित वार्ड पार्षद कोमल कुमारी को बुधवार को  शपथ/प्रतिज्ञान दिलाये अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुए शपथ ग्रहण में नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण के बाद कोमल कुमारी ने कहा कि जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसके प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी। वार्ड 11 की बुनियादी समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साफ-सफाई, जलनिकासी,सड़क मरम्मत व अन्य विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। मेरा लक्ष्य वार्ड को एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करना है। मैं सभी लोगों के सहयोग से पारदर्शिता के साथ काम करूंगी और  हर वर्ग की बात को सुनेंगी और समाधान के लिए हमेशा तैयार रहेंगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel