सुपौल में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुपौल (बिहार) जितेन्द्र कुमार "राजेश"
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल), कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल) सहित संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों एवं ग्राम पंचायतों में हो रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित पंचायत राज पदाधिकारी प्रतिदिन निर्माण स्थल का निरीक्षण करें और कार्य की स्थिति की तस्वीरों सहित रिपोर्ट Epicollect5 ऐप पर अपलोड करें।
निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को चिन्हित करते हुए कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि उन्हें पहले नोटिस जारी करें। यदि इसके बावजूद कार्य में प्रगति नहीं होती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।
Read More Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असरउप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन संध्या 4 से 5 बजे तक कनीय अभियंता/सहायक अभियंता एवं स्थल पर उपस्थित मानव बल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करें ताकि कार्य की वास्तविक स्थिति की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comment List