जिले के 28 सहकारी समितियों के लिए 230.00 मै०टन डी0ए0पी00 उर्वरक की स्वीकृति
सलैयाडीह, , बघाड़ू, बहुअरा, बकौली, बटबन्तरा, चकचपकी, चेरूई, दुद्धी लै0, गोहड़ा, जरहाॅ, झारो, कचनरवाॅ, खलियारी, खोतोमहुआ, महुली, मेदनीखाड़, मुसहाॅ, म्योरपुर, पकरी, रामगढ़ , पी0सी0एफ0 डोहरी आदि के लिए उर्वरक स्वीकृत
आवंटन के पश्चात पी०सी०एफ० बफर के सामान्य योजनान्तर्गत डी0ए0पी0 तथा प्रीजोजिशनिंग योजनान्तर्गत 790.00 मै०टन डी0ए0पी0 उर्वरक सम्भार शेष रहेगा।
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि पार्वाकिंत सहकारी समितियों में 05.00 मै०टन से कम फास्फेटिक सम्भार उपलब्धता के आधार पर क्रमशः 28 सहकारी समितियों पर 230.00 मै० टन डी0ए0पी0 उर्वरक का आवंटन स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिसे सहकारी समितियों के द्वारा अग्रिम आर0टी0जी0एस0 के सापेक्ष पी०सी०एफ० द्वारा प्रेषण की कार्यवाही की जा रही है। इस आवंटन के पश्चात पी०सी०एफ० बफर के सामान्य योजनान्तर्गत डी0ए0पी0 तथा प्रीजोजिशनिंग योजनान्तर्गत 790.00 मै०टन डी0ए0पी0 उर्वरक सम्भार शेष रहेगा। उन्होंने बताया है कि 28 सहकारी समितियों के 230.00 मै०टन यूरिया उर्वरक के स्वीकृति प्रदान किया गया है।

जिसमें सलैयाडीह, करमा संघ, बघाड़ू, बहुअरा, बकौली, बटबन्तरा, चकचपकी, चेरूई, दुद्धी लै0, गोहड़ा, जरहाॅ, झारो, कचनरवाॅ, खलियारी, खोतोमहुआ, कोरियाॅव, लोहाण्डी, महुली, मेदनीखाड़, मुसहाॅ, म्योरपुर, पकरी, रामगढ़ लै0, सिरसाई, सोढ़ा, श्रीरामपुरी, तरावाॅ, वैनी, पी0सी0एफ0 डोहरी आदि शामिल हैं।

Comment List