Padrauna : श्री नर्वदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त निकली भव्य कलश यात्रा 

कुशीनगर। नगरपालिका परिषद् पडरौना के इंदिरा नगर स्थित माता सातों बहनिया मंदिर प्रांगण में श्री नर्वदेश्वर महादेव सपरिवार की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।

इस पावन अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सभी सम्मानित श्रद्धालु जनों की उपस्थिति में धार्मिक वातावरण और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं, युवतियां और श्रद्धालु जन भारी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल भी उपस्थित रहे एवं कलश यात्रा में सहभागिता कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और सामाजिक एकता को बल मिलता है। नगर पालिका परिषद् सदैव ऐसे पुण्य आयोजनों में सहयोग देने के लिए तत्पर है।

इस अवसर पर सभासद सौरभ सिंह पुजारी गोपाल पाण्डेय, टुनटुन शुक्ल टुनटुन पटेल, मनीष पाठक, टुनमुन गौड, राज कुमार पटेल, सिद्धेश्वर राव, रमेश गुप्ता, संजय चौरसिया, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, रामगोपाल गौड़, हिमांशु सिंह, पुनीत गुप्ता, सूरज गौड़, सुभाष गुप्ता, माया देवी, मतवा, रम्भा देवी, प्रभावती देवी, उर्मिला देवी, लाल परी देवी, लीलावती शुक्ल, स्नेहा कुमारी, रिया पटेल, जानकी पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel