कोन पुलिस ने 7 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
जुआरियों के पास से 10030 रुपए और ताश के पत्ते बरामद
कोन थाना क्षेत्र के किशुनपुर वा का मामला
सतीश तिवारी ( संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में कोन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशुनपुरवा गांव की पान की गुमटी पर जुआरी ताश के पत्तों से हार-जीत का खेलने की सूचना मिलते ही कोन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से 7,500 रुपए का माल फड़ और जुआरियों की तलाशी से 2,530 रुपए बरामद किए। इसके अलावा 52 ताश के पत्ते और मोमबत्ती भी जब्त की गई।गिरफ्तार किए गए जुआरियों में मनोज कुमार (44), सोनू कुमार (30), धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार (32), धीरेंद्र कुमार (42), अवधेश कुमार (42) और पंकज कुमार (30) शामिल हैं। ये सभी आरोपी कोन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से राजेश कुमार यादव , हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव, चतुर्भान राम, फिरोज खान और सामू सिंह यादव शामिल रहे।

Comment List