20 हजार घूस लेने वाली समस्तीपुर महिला थाने की थानेदार की कहानी

परिवार पुतुल की शादी की तैयारी में जुटा था, लेकिन रिश्वतखोरी ने परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया

20 हजार घूस लेने वाली समस्तीपुर महिला थाने की थानेदार की कहानी

बिहार-समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले में महिला थाने की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए विजिलेंस ने 19 जुलाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। SP अरविंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुतुल को निलंबित कर दिया है।

पुतुल कुमारी 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से यह नौकरी पाई थी। उनके पिता ओम प्रकाश प्रसाद गांव के सरपंच हैं। पुतुल परिवार में अकेली हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी मिली थी। फिलहाल लालच की वजह से उनका करियर दांव पर लग गया है। पुतुल काशीपुर मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहती थीं। हाल ही में उनका ट्रांसफर मधुबनी हुआ था, लेकिन वहां जॉइन करने से पहले ही वह गिरफ्तार हो गईं।

पीड़ित वार्ड सदस्य ने बताया पूरा मामला

मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग Read More मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग

वार्ड सदस्य राजीव रंजन ने बताया कि उनकी पड़ोसी पूजा कुमारी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूजा ने उनके पेड़-पौधे तोड़े और विरोध करने पर मां-बाप को गालियां दीं। इस पर राजीव ने 18 जून को मुफस्सिल थाना में शिकायत दी थी। दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई हुई और मामला शांत हुआ। लेकिन खुन्नस में पूजा ने 26 जून को महिला थाना में राजीव पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए आवेदन दे दिया।

Haryana Weather: हरियाणा में कोहरे से राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम Read More Haryana Weather: हरियाणा में कोहरे से राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

30 जून को महिला थाना से नोटिस जारी हुआ, जो राजीव को 7 जुलाई को मिला। 8 जुलाई को वे थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने उन पर रेप का आरोप बताया। राजीव डर गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोप से बचना है तो ड्राइवर सोनू से बात करें। सोनू ने 40 हजार रुपए मांगे। राजीव ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं।

यात्रियों की समस्याओं के समाधान का करेंगे प्रयास - कृष्ण कुमार वर्मा Read More यात्रियों की समस्याओं के समाधान का करेंगे प्रयास - कृष्ण कुमार वर्मा

विजिलेंस तक पहुंचा मामला

राजीव ने अपनी बेबसी और पड़ोसी द्वारा की गई झूठी शिकायत के सबूत थाने में भी दिखाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार 10 जुलाई को राजीव विजिलेंस दफ्तर पहुंचे और पूरा मामला बताया। विजिलेंस ने ट्रैप प्लान किया। सौदा पहले 40 हजार से घटकर 20 हजार पर आ गया।

19 जुलाई को जैसे ही राजीव ने महिला थानाध्यक्ष को 20 हजार रुपए दिए, विजिलेंस ने थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और ड्राइवर सोनू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

परिवार को था पुतुल पर गर्व

पुतुल कुमारी के पिता पहले सिनेमा हॉल में टिकट काटते थे। आज वह सरपंच हैं। पुतुल तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दो भाई घोड़ासाहन में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। हाल ही में पिता ने गांव में मकान बनवाया है। परिवार पुतुल की शादी की तैयारी में जुटा था, लेकिन रिश्वतखोरी ने परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पहले भी पकड़े गए थानाध्यक्ष

समस्तीपुर में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मथुरापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को भी विजिलेंस ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह भी अब तक सस्पेंड चल रहे हैं। फिलहाल पुतुल कुमारी के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel