फुलवार के सुईचट्टान असलहाधारी बाउंसरों के बदौलत जमीन कब्जा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
विंढमगंज थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम फुलवार का मामला,राजस्व विभाग की उदासीनता
विंढमगंज पुलिस ने किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
अजित सिंह/राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के राजस्व गांव सुईचट्टान में जमीन कब्जा करने के लिए लगभग 6 की संख्या में आए असहलाधारी बाउंसर व ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोक हुई जिसके बाद पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में किसान सुरेंद्र यादव के तहरीर पर विनय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव के साथ बाउंसरों को धारा 106/25, 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा।

बतातें चलें कि फुलवार ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सुई चट्टान में लगभग 1990 के दशक में हुए सर्वे के दौरान अधिकारियों की मिली भगत से नाम चढ़वाने में काफी हेरा फेरी किया गया है जिसका नतीजा है कि आज कागज पर नाम किसी और का बोल रहा है तथा उक्त जमीन पर बाप दादा के जमाने से रहाइसी घर बनाकर तथा जोड़-तोड़ कर रहा है कोई और।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपइसी का नतीजा है कि बीते शनिवार की शाम को पूर्वज के जमाने से जोत कोड कर अरहर, मक्का लगाएं सुरेंद्र यादव की जमीन पर विनय श्रीवास्तव बैगरह के द्वारा आधा दर्जन असलहाधारी बाउंसर को लाकर फसल लगी खेत को पुनः जोत कोड करके कब्जा करने के प्रयास के दौरान तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद पहुंचे स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से मामला वहीं पर रुक गया, नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को कोई नहीं टाल सकता था ।
इस बावत थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं होने दिया जाएगा गलत लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है।

Comment List