बिहार में अपराध बेलगाम:पटना से सुपौल और गया तक खौफ का माहौल
पटना में चोरी के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या
बिहार-पटना से- जितेन्द्र कुमार "राजेश"
सुपौल में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली
इधर सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में बीएसएस कॉलेज के पास शनिवार को एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। युवक की पहचान मनीष के रूप में हुई है, जो सुधा डेयरी में कार्यरत था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह रोज की तरह काम से लौट रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। गोली उसके कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।
गया में डॉक्टर पर जानलेवा हमला
शनिवार सुबह गया जिले के शेरघाटी शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब घाघर मोड़ के पास जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तपेश्वर प्रसाद को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। यह वारदात सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई जब डॉक्टर अपने घर से क्लिनिक के लिए निकल रहे थे।
गोली लगते ही डॉक्टर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, पर अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
तीनों जिलों की इन अलग-अलग घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब डॉक्टर, महिला और आम युवक भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का भयमुक्त जीवन कैसे संभव है? स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Comment List