बिहार में अपराध बेलगाम:पटना से सुपौल और गया तक खौफ का माहौल

पटना में चोरी के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या

बिहार में अपराध बेलगाम:पटना से सुपौल और गया तक खौफ का माहौल

बिहार-पटना से- जितेन्द्र कुमार "राजेश"

राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर पहले चोरी की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर 70 वर्षीय शांति देवी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी।सुबह जब मृतका का बेटा नलिनी कांत शर्मा कमरे में पहुंचा, तो मां की निर्वस्त्र हालत में लाश देखकर स्तब्ध रह गया। उन्होंने बताया कि चोर गहनों की लूटपाट कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में लूट के इरादे से हत्या की बात सामने आ रही है।

सुपौल में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली

इधर सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में बीएसएस कॉलेज के पास शनिवार को एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। युवक की पहचान मनीष के रूप में हुई है, जो सुधा डेयरी में कार्यरत था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह रोज की तरह काम से लौट रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। गोली उसके कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बन रहा यूनिटी मॉल, 162 करोड़ रुपये होंगे खर्च  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बन रहा यूनिटी मॉल, 162 करोड़ रुपये होंगे खर्च

गया में डॉक्टर पर जानलेवा हमला

Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम  Read More Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

शनिवार सुबह गया जिले के शेरघाटी शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब घाघर मोड़ के पास जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तपेश्वर प्रसाद को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। यह वारदात सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई जब डॉक्टर अपने घर से क्लिनिक के लिए निकल रहे थे।
गोली लगते ही डॉक्टर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, पर अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।

Haryana Cabinet Meeting:  हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

तीनों जिलों की इन अलग-अलग घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब डॉक्टर, महिला और आम युवक भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का भयमुक्त जीवन कैसे संभव है? स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel