ढाबे पर ‘खाकी’ का ड्रामा — खाना कम, हंगामा ज्यादा! सिपाही बने ‘रात के गुंडा’

ढाबे पर ‘खाकी’ का ड्रामा — खाना कम, हंगामा ज्यादा! सिपाही बने ‘रात के गुंडा’

अम्बेडकरनगर।
 
जिले के मशहूर ‘सेठ द ढाबा’ पर बुधवार रात पुलिस लाइन के चार सिपाही पेट भरने नहीं, अपनी ‘पुलिसगिरी’ दिखाने पहुँचे। कहते हैं जनता की रक्षा करने वाले ये साहब लोग देर रात ढाबे पर पहुंचे और खाना कम, हंगामा ज्यादा परोस गए।संचालक ने जब आदरपूर्वक कहा — “भैया! अब बंद करने दो,” तो खाकीवालों ने वही किया जो अक्सर सिविल ड्रेस में गुंडे करते हैं — गाली, मारपीट और ऊपर से धमकी कि ढाबा बंद ही करवा देंगे।
 
किस्मत से ‘सेठ द ढाबा’ कोई मूक गवाह नहीं, बल्कि हर कोना CCTV से लैस है। सारी ‘बहादुरी’ कैमरे में कैद हो गई। अब बेचारा संचालक SP साहब के दरबार में फरियाद कर रहा है कि — “साहब! अगर यही सुरक्षा है तो गुंडों को लाइसेंस दे दीजिए!”खबर है कि सिपाही साहब लोग निलंबित हो गए हैं और FIR भी लिखी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि खाकी के ये ‘रात के गुंडा’ कब तक लाइन हाजिर रहते हैं — या फिर कोई नया ढाबा ढूंढ लेते हैं!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel