उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना दिया।

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में जमा किए गए थे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना दिया।

लखनऊ।
 
राजधानी लखनऊ के मंत्री माध्यमिक शिक्षा का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है उनके स्वस्थ होते ही ऑफलाइन स्थानांतरण यथाशीघ्र करा लिया जाएगा। यह आश्वासन आज शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा0 महेंद्र देव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में आयोजित धरना स्थल पर उपस्थित लगभग 1000 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के  बीच लिखित रूप में दिया।
 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में जमा किए गए थे। दिनांक 07 जून, 2025 को ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए जारी शासनादेश में स्पष्ट रुप से लिखा था कि विभागीय मंत्री की अनुमति के बाद निदेशालय में 7 जून, 25 तक जमा ऑफलाइन आवेदनों का परीक्षण कर ऑफलाइन स्थानान्तरण किए जाएंगे।
 
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट व्यवस्था के बाद भी आज तक ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश नहीं जारी किए गए हैं इसीलिए प्रदेश का शिक्षक समुदाय शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य है। नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ने कहा कि शिक्षा मंत्री अस्पताल मैं भर्ती हैं इसलिए उनके स्वस्थ होने के बाद ऑफलाइन स्थानांतरण कराये जाने के लिए लिखित आश्वासन शिक्षा निदेशक से लिया जाए।
 
जिसे अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा धरना स्थल पर उपस्थित सभी शिक्षकों से सहमति लेकर शिक्षा निदेशक से  लिखित आश्वासन लिया। शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने 28 मार्च, 2025 के पूर्व विज्ञापित पदों पर 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के लगभग 250 लम्बित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत कराने तथा सभी मंडलों में नोशनल वेतन वृद्धि के प्रकरणों को भी निस्तारित कराए जाने के लिए आश्वस्त किया।धरने का संचालन महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने किया।
 
आज के धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी डा0 प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व महामंत्री इन्द्रासन सिंह, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, हेम राज सिंह गौर, रेखा शर्मा, संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय, श्रीकृष्ण यादव सहित प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी/सदस्य, मंडल एवं जनपदों के पदाधिकारी एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel