नरहटी में बारिश से गिरा कच्चा मकान, तीन लोगों की बची जान ।

विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चांचीकला के नरहटी के मकान ढहा, अनहोनी टला

नरहटी में बारिश से गिरा कच्चा मकान,  तीन लोगों की बची जान ।

मकान स्वामी ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चांची कला के नरहटी गांव में बीती रात को हुई भारी बारिश में आनंद कुमार का कच्चा मकान धाराशायी हो गया। जहाँ मकान में मकान सो रहे माया देवी, देवांश कुमार , ज्योति कुमारी संयोगवश बाल-बाल बच गए।

जिसके क्रम में माया देवी ने बताया कि वे तीनों एक साथ सो रहे थे कि अचानक रात में भारी बारिश के दौरान अचानक दीवार गिरने की आवाज आई जहाँ चारपाई से उठकर भागने में सफल रहे और वहीं देखते ही देखते दीवार धराशायी हो गया।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

वहीं मकान स्वामी आनंद कुमार ने कहा कि वे गरीबी के कारण कच्चे मकान में रहते हैं अब वे बेघर हो गए हैं।जिसके क्रम में उन्होंने जिला अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदद की गुहार लगाई है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा Read More गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel