जीवात्मा और परमात्मा की लीला ही है रासलीला-पंडित अरुण कृष्ण शास्त्री

- रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटराही के सिंधौरा गोरारी गांव स्थित संत श्री कामेश्वर जी शिक्षा एवं जन विकास सेवा आश्रम में चल रहा आयोजन

जीवात्मा और परमात्मा की लीला ही है रासलीला-पंडित अरुण कृष्ण शास्त्री

- राधे- कृष्ण की मनमोहक झांकी निकली, दर्शन करने को श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटराही के सिंधौरा गोरारी गांव में स्थित संत श्री कामेश्वर जी शिक्षा एवं जन विकास सेवा आश्रम में चल रहे श्री मद्भागवत कथा के सातवें दिन वृहस्पतिवार को राधे- कृष्ण की झांकी निकाली गई। इस दौरान दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं रासलीला, माखनचोरी, बकासुर वध, अजासुर वध आदि की कथा का रसपान कर भक्त भाव विभोर हो गए।श्री मद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन पंडित अरुण कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि जीवात्मा और परमात्मा के पावन लीला को महारास लीला कहा जाता है।  

IMG_20250711_063703

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

महाराज जी ने भगवान् श्री कृष्ण के पावन रासलीला, बकासुर वध, अजासुर वध एवं अन्य प्रसंगों की कथा के द्वारा समस्त श्रोता समुदाय को भागवतीय सरिता में सराबोर किया। महाराज जी ने कहा कि संत श्री कामेश्वर जी का उद्देश्य वैदिक गुरुकुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा गौशाला, वृद्धाश्रम के लिए भी प्रयासरत हैं।आप सभी लोग प्रभु के श्री चरणों में अपना सहयोग प्रदान करें और अपनें अमूल्य जीवन को सफल बनाएं।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

IMG-20250710-WA0424

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य सूरज पाण्डेय , पं० सतीश पाण्डेय, अर्जुन तिवारी, राजेश कुमार पाठक, चंद्रभूषण पांडेय, रामप्रसाद पांडेय, सुशील त्रिपाठी, प्रशान्त कुमार मिश्र, गणेश दूबे, सुशीला पाठक, प्रिंस पांडेय, ललित पांडेय, सनोज पांडेय, अनुराग पाठक, नागेंद्र दुबे, संतोष आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel