जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ में 20 जुलाई को होगा प्रदेश संघ का चुनाव, तैयारियां जोरों पर

जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ में 20 जुलाई को होगा प्रदेश संघ का चुनाव, तैयारियां जोरों पर

प्रतापगढ़।
अनजुमन हिमायत चपरासियान उत्तर प्रदेश के न्याय विभाग द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। 20 जुलाई 2025 को जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ में प्रदेश संघ के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गत 8 जून को जनपद न्यायालय मथुरा में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई थी, जिसमें श्री बृज किशोर शर्मा की सहमति से यह निर्णय लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह तय किया गया कि आगामी चुनाव 20 जुलाई को प्रतापगढ़ में संपन्न होंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम सदस्यों की सहमति और सहयोग से यह निर्णय लिया गया।

इस बाबत प्रदेश महासचिव श्री श्याम सुंदर झा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपील की है कि वे उक्त तिथि को समय से उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लें। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि उक्त चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु सभी मिलजुल कर कार्य करें। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष से लेकर मंडल मंत्री, शाखा अध्यक्ष और न्यायालयीन प्रतिनिधियों तक सभी को सूचित किया गया है कि वे इस तिथि को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाएं।

संघ ने जताया विश्वास
संघ की ओर से जारी पत्र में उम्मीद जताई गई है कि यह चुनाव संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और सभी प्रतिनिधि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel