पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी ,शातिर चोर के पैर में लगी गोली गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी ,शातिर चोर के पैर में लगी गोली गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 
हरीश कुमार चौधरी 
सिद्धार्थनगर ।
 
एसओजी, थाना लोटन व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, के दौरान ₹25,000/- का इनामी टॉप-टेन शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली, जिसे घायलावस्था में किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस तथा 01 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद मोबाइल फोन हुआ बरामद।
 
अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक  के आदेश के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व मयंक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनेश कुमार सरोज थानाध्यक्ष लोटन व रोहित उपाध्याय थानाध्यक्ष मोहाना व जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा  सोमवार  की रात्रि को अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त चेकिंग के दौरान जनपद के थाना ढेबरूआ, गोल्हौरा, त्रिलोकपुर व खेसरहा से विभिन्न मुकदमे में वांछित तथा ₹25,000/- इनामिया, जनपद का टॉप 10 शातिर अपराधी सिराजुद्दीन उर्फ़ बबलू पुत्र ओवैदूर्रहमान निवासी बर्डपुर गोसाईगंज थाना मोहाना की संयुक्त पुलिस टीम व बदमाश में मुठभेड़ हुई,
 
  अभियुक्त सिराजुद्दीन उर्फ़ बबलू ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष लोटन बाल-बाल बच गये, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे घायलावस्था में लोटन-ठोठरी मार्ग पर महदेईया मोड़ के पास से  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना लोटन में मु0अ0स- 86/2025 धारा 109(2) बी एनएस व 3/25, 5/27(1) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel