Kushinagar : पीएम सुरक्षा योजना से मृतक आश्रित को मिला दो लाख रूपया
कुशीनगर। भारत सरकार की महात्वांकांक्षी योजना (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) के तहत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा जटहा बाजार की ओर से मृतक खाताधारक की पत्नी (नामिनी) को रुपये दो लाख का चेक सौंपा गया। विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा कंठी छपरा पोस्ट किन्नर पट्टी निवासी मास्टर नाम के ब्यक्ति का उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा जटहा बाजार में खाता था वह अपने खाते से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रूपये वार्षिक प्रीमियम का दुर्घटना बीमा कराये थे, जिनका कुछ दिन पहले पेड़ से गिरने के कारण मृत्यु हो गया था निधन होने के पश्चात उनकी पत्नी बसन्ती देवी को शाखा प्रबंधक श्री राजन भारती के द्वारा दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक दुर्गेश चौधरी, कार्यालय सहायक संदीप पांडे, वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री गिरजेश प्रसाद, बीसी सुपरवाईजर गौतम गोंड, सीएसपी संचालक= राकेश कुमार गिरि हिमांशु गुप्ता, संदीप कुशवाहा, रवि प्रताप शुक्ला, फुलेना कुशवाहा, अशोक चौहान, हेमंत कुशवाहा, खुशबू अंसारी, मजरून खातून एवं बैंक ग्राहक बंधु आदि मौजूद रहें।

Comment List