राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोनभद्र के डाला में चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के साथ स्वच्छता पर जोर

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद   ने सोनभद्र के डाला में चलाया स्वच्छता अभियान

डाला में शहीद स्थल पर नगर मंत्री श्याम पाठक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोनभद्र जिले के डाला नगर में स्वच्छता अभियान चलाया यह अभियान डाला शहीद स्थल पर नगर मंत्री श्याम पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गयाIMG_20250708_133319

 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

।इस दौरान, सोनभद्र विभाग संयोजक सौरभ सिंह पंकज ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है।स्वच्छता अपनाओ, स्वस्थ जीवन पाओ स्वच्छता है, तो स्वस्थता है। हर घर, हर गली, हर शहर स्वच्छ हो स्वच्छ भारत, सुंदर भारत उन्होंने एक कदम स्वच्छता की ओर, मिलकर करें देश को स्वच्छ और सुंदर का नारा भी दिया।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अभियान में शामिल रहे प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस तरह के अभियानों को गांवों और शहरों की गलियों तक पहुंचाया जाना चाहिए ताकि हमारा देश स्वच्छ और स्वस्थ रह सके। इस स्वच्छता अभियान में विनय, अनमोल, अमन अग्रहरि, प्रकाश, आदर्श केसरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. ABVP के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel