सोनभद्र में हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजेगा सावन का दूसरा सोमवार चोपन में भव्य कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूरी
महादेव सेवा समिति के द्वारा शोभा यात्रा 21 जुलाई
हर हर महादेव से गूंज उठा समूचा नगर
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
7 जुलाई 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के दूसरे सोमवार को सोनभद्र का चोपन नगर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठेगा। चोपन सोन नदी घाट से लेकर डाला स्थित अचलेश्वर महादेव धाम तक एक भव्य शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का एक अद्भुत संगम होगी। महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित यह शोभायात्रा 21 जुलाई, सोमवार को सुबह 6:00 बजे चोपन सोन नदी घाट से प्रारंभ होगी। इस यात्रा में चोपन, डाला, ओबरा और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में कांवड़िया जलाभिषेक के लिए शामिल होंगे।
यात्रा के दौरान भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती सहित सुंदर और अद्भुत झांकियां, आकर्षक स्वागत गेट, ढोल-नगाड़े और हर-हर महादेव के नारों के साथ वातावरण पूरी तरह शिवमय हो जाएगा। शोभायात्रा डाला स्थित अचलेश्वर धाम तक पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु जलाभिषेक कर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।
इस भव्य आयोजन को लेकर कैलाश मंदिर प्रांगण में महादेव सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने की, जिसमें यात्रा की पूरी रूपरेखा तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि यात्रा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, पोर्टल और अनाउंसमेंट का सहारा लिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकें।
महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में पुख्ता सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।
महादेव सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आध्यात्मिक यात्रा को सफल बनाएं और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरे वातावरण को शिवमय करें। इस मौके पर राजू चौरसिया, अनूप गुप्ता, आदित्य पाण्डेय, संदीप चौरसिया, सुजीत ठाकुर, संतोष गुप्ता और सागर वर्मा समेत समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Comment List