कोन के मिश्री ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय बंद होने से लोगों की बढ़ी मुसीबतें, लोगों ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता मिश्री का सामुदायिक शौचालय

कोन के मिश्री ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय बंद होने से लोगों की बढ़ी मुसीबतें, लोगों ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी (  ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो भले ही हो गया है लेकिन केयर टेकर द्वारा साफ सफाई को अनवरत नजर अंदाज किया जा रहा है और शौचालय हमेशा बंद भी रहता है जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

IMG-20250707-WA0311

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

जिसके क्रम में सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर महिला द्वारा कहने पर धमकी देते हुए लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाती हैं। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान से शिकायत किया जाता है तो उसे उनके द्वारा टाल दिया जाता है जिससे हमेशा विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।IMG_20250707_224935 

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

जिससे क्षुब्ध होकर स्थानीय निवासी जितेंद् कुमार ने स्थानीय जन प्रतिनिधि व केयर टेकर के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई के साथ नियमित खोलने की मांग करते हुए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel