कोन के मिश्री ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय बंद होने से लोगों की बढ़ी मुसीबतें, लोगों ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत
स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता मिश्री का सामुदायिक शौचालय
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री का मामला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो भले ही हो गया है लेकिन केयर टेकर द्वारा साफ सफाई को अनवरत नजर अंदाज किया जा रहा है और शौचालय हमेशा बंद भी रहता है जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके क्रम में सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर महिला द्वारा कहने पर धमकी देते हुए लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाती हैं। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान से शिकायत किया जाता है तो उसे उनके द्वारा टाल दिया जाता है जिससे हमेशा विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
जिससे क्षुब्ध होकर स्थानीय निवासी जितेंद् कुमार ने स्थानीय जन प्रतिनिधि व केयर टेकर के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई के साथ नियमित खोलने की मांग करते हुए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

Comment List