सुपौल में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

दो बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधियों ने फाइनेंस कर्मियों से हथियार के बल लूट की घटना को

सुपौल में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

घटना से इलाके में दहशत,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

सुपौल ब्यूरो 
 
 सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर हथियार से लैस  बदमाशों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए  दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।  दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एस्थोनस टेक्नोलॉजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड त्रिवेणीगंज शाखा के मैनेजर से पांच लाख सात सौ अस्सी रुपये नकद और मोबाइल व पर्स लूट लिया।
 
1000312065
 
 मिली जानकारी अनुसार, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार और एरिया मैनेजर विजय कुमार सोमवार दोपहर लगभग दो ढाई बजे अपाची बाइक से कलेक्शन का रुपया जमा करने पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। इसी दौरान जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। तीन नकाबपोश बदमाश अपाची बाइक पर सामने से आए और उनकी बाइक की चाबी छीन ली। पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अन्य अपराधी पहुंचे और हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। अपराधी दोनों कर्मियों का मोबाइल फोन और पर्स भी लूटकर वंशी चौक की ओर भाग निकले।
 
1000312064
 
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एसआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में अपराधियों के भागने की तस्वीर कैद हो गई है, जिसमें दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार दिख रहे हैं। दोनों बाइक चालकों ने हेलमेट पहन रखा था जबकि अन्य नकाबपोश थे।
 
1000312063
 
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद व्यापारी और आम नागरिक सहमे हुए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel