परिषदीय विद्यालय में लगा मोटर पंप चोरी, पेयजल की हुई समास्या

प्रधानाध्यापक ने किया परसामलिक पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्यवाही की मांग

परिषदीय विद्यालय में लगा मोटर पंप चोरी, पेयजल की हुई समास्या

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया मसर्की टोला पिपरवास के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने परिषदीय विद्यालय में लगा दो मोटर पंप चोरी कर ले गए। मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
 
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सिरसिया मसर्की के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पेय जल के लिए मोटर पंप लगा हुआ था। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के बाउंड्री वॉल को लांघकर मोटर चोरी को अंजाम दिया। अज्ञात चोर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का मोटर पंप चुरा ले गए।
 
वहीं जब शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज शर्मा व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी भंडारी विद्यालय पहुंचे तो देखा कि मोटर पंप चोरी हो गया है।
मामले में दोनों स्कूलों के प्राध्यापकों ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच-पड़ताल कर कार्यवाही की मांग की है।
 
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने कहा कि शिकायती पत्र मिला है जांच-पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel