पाकिस्तानी चैनल्स और सेलेब्स पर लगा बैन हट गया? फिर एक्टिव हुए कई अकाउंट्स।
On
स्वतंत्र प्रभात।ब्यूरो चीफ दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
पाकिस्तानी चैनल्स और सेलेब्स पर लगा बैन हट गया है, कई सेलेब्स के अकाउंट एक बार फिर भारत में खुल पा रहे हैं। अभी तक सरकार ने इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन कई चैनल्स और कई सेलेब्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिर दिखाई देने लगे हैं।
सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रज़ा मीर, युमना ज़ैदी और दानिश तैमूर कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जिनके अकाउंट भारत में बंद हो चुके थे। लेकिन अब फिर ये सभी एक्टिव हो चुके हैं।आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा Hum TV, ARY Digital और Har Pal Geo जैसे चैनल्स भी सक्रिय हो चुके हैं। शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी जैसे पूर्व क्रिकेटर्स के अकाउंट भी अब दिखने लगे हैं। अब इन चैनल्स की स्ट्रीमिंग होना बड़ी बात है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत सरकार काफी सख्त थी। पाकिस्तानी कंटेंट को किसी भी तरह भारत में एंट्री नहीं दी जा रही थी।
भारत ने तय रणनीति के तहत 16 यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगाई थी। कहा गया था कि पाकिस्तान इन चैनल्स के जरिए भी अपना प्रोपेगेंडा भारत पहुंचा रहा है। लेकिन अब जब सभी चैनल फिर एक्टिव हो गए हैं, लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। सरकार की तरफ से क्योंकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, उस वजह से भी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हुई थी। आतंकियों ने मजहब पूछकर लोगों को मौत के घाट उतारा था। उस कायराना हमले के बाद भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर किया था। उस ऑपरेशन के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लिया गया था, पाकिस्तान में बैठे 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया। उस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भी बौखलाहट में ड्रोन अटैक किया, भारत के कई शहरों को निशाने पर लिया।यह अलग बात रही कि पाकिस्तान का ड्रोन अटैक भी बुरी तरह विफल रहा। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ना सिर्फ पाक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया बल्कि हवा में ही नष्ट भी कर डाला।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List