अनपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से 11 किलो 300 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये), एक अदद बोलेरो वाहन बरामद

अनपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  01 नफर अभियुक्त  गिरफ्तार

अनपरा थाना क्षेत्र का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में दिनांक-02.07.2025 को थाना अनपरा की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुबरी पहाड़ी की ओर से एक बोलेरो सफेद रंग वाहन संख्या- UP 64 AN 4546 आ रही है, जिसमें तीन लोग नाजायज गांजा लेकर सप्लाई करने दुरासिनी माता मंदिर की ओर जाएंगे।

इस सूचना को क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार को दी गई और थाना अनपरा पुलिस टीम द्वारा बिछड़ी ग्राम औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तिों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान एक बोलेरो में 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये कि पुलिस टीम को देखकर चालक व चालक के बगल वाली सीट पर बैठे दोनो व्यक्ति पहाड़ी व जंगली झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गये।

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

मौके से बोलेरो मे बैठा तीसरा व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी पिपरी की मौजूदगी में पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र चंडी राम गुर्जर निवासी नदहरी थाना ओबरा जिला सोनभद्र बताया और बोलेरो वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में एक बोरी में कुल 11 किलो 300 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया । इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-115/2025 धारा 8/20, 27ए, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

कोहरे ने छीन ली एक ज़िंदगी: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता राजू यादव की मौत Read More कोहरे ने छीन ली एक ज़िंदगी: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता राजू यादव की मौत

 गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम विजय कुमार उर्फ ललई पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर निवासी ग्राम सिधार थाना मोरवा जिला सोनभद्र व चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम राजकुमार जायसवाल पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे निवासी कतरहिया थाना मोरवा जिला मध्य प्रदेश है । हम तीनों लोग मिलकर गांजा को बेचते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं । 

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

वांछित अभियुक्तगण का विवरण-विजय कुमार उर्फ ललई पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर निवासी ग्राम सिधार थाना मोरवा जिला सोनभद्र , राजकुमार जायसवाल पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे निवासी कतरहिया थाना मोरवा, मध्य प्रदेश । गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, थाना अनपरा, उप निरीक्षक अशोक सिंह.हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल संजय राम, कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel