भाजपाइयों ने याद किया पं० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान किया वृक्षारोपण और सुना मोदी के मन की बात

भाजपाइयों ने याद किया पं० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान किया वृक्षारोपण और सुना मोदी के मन की बात

अम्बेडकरनगर

प्रत्येक माह होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जनपद की बूथों में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि, बूथों पर मां के नाम एक वृक्ष के पौधे का रोपड़ कर मन की बात कार्यक्रम को सुना।
      विधान सभा क्षेत्र टांडा के सद्दरपुर मंडल की बूथ संख्या 14 सलेमपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कहा कि मन की बात कार्यक्रम को देश की 22 भाषाओं और कई स्थानीय बोलियों में प्रसारित किया जाता है।

कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन की चर्चा करते हुए 123वें मन की बात कार्यक्रम के एपिसोड की शुरुआत किया। मोदी जी ने कहा कि योग अब सिर्फ भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है। यह एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है। तीर्थ यात्राओं की चर्चा करते हुए मोदी जी ने तीर्थ यात्राओं में जुटे सेवा भाव और स्वैच्छिक संगठनों की भी सराहना किया। विशेष रूप से कैलाश पर्वत यात्रा का जिक्र किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम कर रहे सेवकों और संगठनों को धन्यवाद दिया। आंख की संक्रामक बीमारी ट्रेकोमा को गंभीर बीमारी बताते हुए कहा कि यह साफ सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते फैलती है। भारत से यह बीमारी समाप्त हो चुकी है।
      भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को जनपद की 1724 बूथों पर 18107 लोगों ने सुना।
       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनकर पौधारोपण करने में मुख्य रूप से एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय, विधायक धर्म राज निषाद, पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमा शंकर सिंह, चेयर मैन चंद्र प्रकाश वर्मा, पूर्व चेयर मैन सरिता गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ राना रणधीर सिंह, मनोज मिश्र, डॉ रजनीश सिंह, दिलीप पटेल देव, विनय पाण्डेय, सहित तमाम लोग शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel