ओबरा में बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव 10 जुलाई को सुनिश्चित

समिति के गठन में महिला शक्ति को भी दिया जाएगा पद देकर सम्मान

ओबरा में बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव 10 जुलाई को सुनिश्चित

ओबरा भूतेश्वर् दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र -

बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के प्रबंधक द्वारा दिनांक 25 जून 2025 को समिति को भंग कर दिया गया और चुनाव का डेट भी घोषित कर दिया गया जो कि चुनाव को प्रबंधक द्वारा 15 दिन का समय देते हुए सभी समाचार पत्रों के माध्यम से 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन समस्त समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है बाबा भूतेश्वर दरबार के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चुनाव संबंधित जो भी सूचनाओं को आप तक दिया जा रहा है ।

IMG-20250628-WA0428

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

आपको बताते चले कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आपके दरबार से बाबा भूतेश्वर दरबार महा रूद्र सेवा समिति में महिला टीम आपसे जुड़ने के लिए अग्रसर है जो की कार्यकर्ता महिला बहनों का भी गठन किया जाएगा जिनका मैं हार्दिक स्वागत करता हूं मैं बताना चाहता हूं प्रबंधक रामआश्रय बिंद द्वारा जो समाचार पत्रों के माध्यम से जो आर्टिकल चुनाव को लेकर निकाला गया ।

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

उससे अगर किसी कार्यकर्ता,सती सेवक को तकलीफ हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं लेकिन यह संसार का नियम है जो आया है वह जाएगा भी आपको बता दें कोई पद पर बराबर नहीं बना रहता उसको उसे पद का परित्याग करना ही पड़ता है क्योंकि आगे का सिस्टम चलता रहे मैं तो यही चाहता हूं की जिस संस्था का नाम वर्षों से बाबा भूतेश्वर दरबार के साथ जुड़ा हुआ है सदा इससे जुड़ रहे कितने लोग आएंगे जाएंगे संस्था का नाम अनवरत चलता रहे यह एक कार्यदाई संस्था के रूप में बाबा भूतेश्वर दरबार में कार्य करती चली आ रही है भूतेश्वर मंदिर का यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यह मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है।

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

जिन्हें यहाँ भूतनाथ कहा जाता है। भूतनाथ, भूतों एवं आत्माओं के स्वामी है। वह हमेशा यूं ही चलता रहे । इस समिति के बैनर तले केवल एक कार्यक्रम नहीं तमाम कार्यक्रम चलते रहे लेकिन आपको बता दें कुछ लोगों की मंशा इस मंदिर पर रहने के बावजूद भी उनकी नियत बहुत अच्छी नहीं रहती बराबर एक दूसरे के प्रति गलत भाव रखते हैं ऐसे व्यक्ति यहां से ना ही जुड़ रहे तो अच्छी बात है ।

कुछ राजनीतिज्ञ लोग इस संस्था के नाम को धूमिल करने पर लगे हुए हैं और तमाम कार्यकर्ताओं को यह भी लगता है की जब चुनाव से पहले कमेटी भंग हो जाता है तो रामआश्रय बिंद उर्फ. मुन्ना पेंटर प्रबंधक / सचिव का पद क्यों नहीं खत्म होता उनको भी इस पद से हट जाना चाहिए प्रबंधकरनी के सभी सदस्य एवं मंदिर के सभी सती सेवकों से मेरा अनुरोध है कि मंदिर के विकास के लिए आप सब एक होकर कार्य करें ताकि मंदिर का संपूर्ण विकास हो सके। मैं इस पद को भी आप में से जो भी इस काबिल होगा उसे दे दिया जाएगा ।

इससे पहले भी कई कार्यकर्ता इस पद पर आ चुके हैं वर्तमान में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले अध्यक्ष विकास तिवारी भी प्रबंधक पद पर रह चुके हैं बहुत ज्यादा दिन नहीं हुआ 6 वर्ष पूर्व ही पद ही नहीं मंदिर एवं संस्था के लिए अपना सेवा समर्पण त्याग ही रहना जरूरी है मैं संस्था के कुछ लोग जो इसके विरुद्ध कार्य करते है उनको यह बता देना चाहता हूं की संस्था के विरुद्ध अपना राजनीति करना बंद कर दें भगवान शिव कभी उसे व्यक्ति को क्षमा नहीं करेंगे मंदिर के हित में कार्य करें ।

अगला जो भी प्रत्याशी है आपका अध्यक्ष पद का होता है उसका स्वागत करें अगर दो से ज्यादा प्रत्याशी होंगे तो ऐसे में चुनाव का डेट बढ़ा दिया जाएगा जिससे हर प्रत्याशी को सदस्यों को जोड़ने का एक अवसर दिया जाएगा जो अपने पक्ष में वोटिंग करा सके ।

चुनाव अधिकारी के रूप में चार लोगों की टीम गठित की जाएगी जिससे शांतिपूर्ण चुनाव का कार्य पूर्ण हो सके । अगर एक प्रत्याशी है तो मनोनीत किया जाएगा अगर दो प्रत्याशी है तो हाथ उठाकर समर्थन लिया जाएगा अगर दो से ज्यादा रहते हैं तो उस स्थिति में चुनाव होगा जिसमें सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को अपने-अपने द्वारा ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप करना होगा वही सदस्य चुनाव में भाग भी लेंगे सदस्यों द्वारा चुने गए प्रत्याशी को ही अध्यक्ष चुना सदस्यों के मेंबरशिप से चुनाव पर होने वाले खर्च को मेंटेन किया जाएगा ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel