सोनभद्र रावर्ट्सगंज की बदहाली वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग बना तालाब, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

जलभराव से लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी, लोगों ने तत्काल निजात दिलाने की मांग किया है।

सोनभद्र रावर्ट्सगंज की बदहाली वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग बना तालाब, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

रावर्ट्सगंज नगर पालिका की घोर लापरवाही उजागर

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- 

मानसून की पहली जोरदार बारिश ने सोनभद्र नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद रावर्ट्सगंज में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पूरी तरह से तालाब में बदल गया जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे इस जलभराव में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

IMG-20250627-WA0171

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

यह दृश्य शहर में जल निकासी की बदहाली और नगर पालिका की लापरवाही को साफ तौर पर उजागर करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारिश शुरू होते ही मुख्य सड़क पर पानी जमा होना शुरू हो गया। देखते ही देखते जलस्तर इतना बढ़ गया कि सड़क और नालियों के बीच का अंतर मिट गया। सड़कों पर पानी भर जाने से वाहनों को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हुआ। कई छोटे वाहन पानी में फंस गए जिन्हें धक्का लगाकर निकालना पड़ा। इस स्थिति से स्थानीय लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। उनका आरोप है कि नगर पालिका द्वारा नालियों की नियमित सफाई न होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। निवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनकी शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

जिसका खामियाजा अब शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बच्चों का पानी में खेलते हुए वीडियो एक तरफ जहां उनकी मासूमियत को दर्शाता है, वहीं दूसरी तरफ यह नगर पालिका की घोर उदासीनता और निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह केवल आवागमन की समस्या नहीं है बल्कि जलभराव के कारण मच्छरों के पनपने और जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है जिससे स्वास्थ्य संबंधी नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।

इस घटना ने सोनभद्र नगर पालिका की मानसून से निपटने की तैयारियों पर बड़े प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो और जनता के बढ़ते आक्रोश के बाद नगर पालिका प्रशासन जल निकासी की इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए क्या ठोस और प्रभावी कदम उठाता है। क्या इस बार शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel