जल जीवन मिशन योजनांतर्गत संचालित कार्यों में आ रही कमियों को तत्काल किया जाय दुरुस्त - डीएम
अम्बेडकरनगर।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों का अपेक्षित ढंग से मॉनिटरिंग न करने तथा कमियों को समय से दूर न करवाने पर जल जीवन मिशन के जूनियर इंजीनियर टांडा, जूनियर इंजीनियर अकबरपुर एवं जूनियर इंजीनियर जहांगीरगंज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त जूनियर इंजीनियर अपने- अपने क्षेत्र से संबंधित कम से कम 4 से 5 ग्रामों का रोजाना भ्रमणकर वहां के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों से वार्ता कर एवं फीडबैक प्राप्त कर जल जीवन मिशन से संबंधित कमियों को संबंधित कार्यदाई संस्था के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण ढंग से ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायत में ओवरहेडटैंक से जलापूर्ति हो रही है वहां पर निर्धारित प्रेशर से प्रत्येक घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इसी के साथ ही उन्होंने जिन-जिन ग्राम पंचायत में ओवरहेड टैंक से जल आपूर्ति हो रही है वहां पर किसी भी प्रकार का रिसाव नहीं है, कोई तकनीकी समस्या नहीं है एवं रोड रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से हुआ है का प्रमाण पत्र संबंधित कार्यदाई संस्थाओं से प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के कार्यदाई संस्थाओं को अपने-अपने निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं में अलग-अलग टीमें एवं अधिक से अधिक मैनपॉवर लगाकर तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर आज की तिथि में काम बंद है वहां पर भी आगामी एक सप्ताह के अंदर प्रत्येक दशा में टीम लगाकर तीव्रता से कार्य कराया जाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 571 योजनाएं हैं, जिसमें 1573 राजस्व गांव सम्मिलित हैं, अब तक 157 ओवरहेड टैंक का कार्य पूर्ण हो चुका है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित जल जीवन मिशन एवं कार्यदाई संस्थाओं के संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।

Comment List