Padrauna : संचारी रोग की रोकथाम के लिए नपा प्रशासन तैयार 

Padrauna : संचारी रोग की रोकथाम के लिए नपा प्रशासन तैयार 

कुशीनगर। वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही संचारी रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के जल कल भवन में नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन व उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य नगर क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु समन्वित रणनीति बनाना था। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से कहा कि यह समय सजगता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का है। उन्होंने नगर के प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, नालियों की सफाई, जलभराव से मुक्ति तथा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। जायसवाल ने आगे कहा कि दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अभियान को जनसहयोग एवं प्रशासनिक प्रतिबद्धता के माध्यम से ही सफल बनाया जा सकता है। सभी सम्बंधित कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान की निगरानी सतत रूप से की जाए। साथ ही जोर देते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता नगरवासियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति नपा प्रशासन की प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण भी है। 

इस दौरान मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज जिला मलेरिया अधिकारी डॉ संजीव सिंह, डॉ विवेक चौरसिया, डॉ गुरु प्रसाद, सुमित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, दीपक पाण्डेय, रेनू, सभासदगण प्रमोद श्रीवास्तव श्याम साहा, बबलू खरवार, रामाश्रय गौतम, अरुण कुशवाहा, संतोष मद्धेशिया,विश्वनाथ प्रताप सिंह,नईमुद्दीन, कयामुद्दीन, प्रभारी सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, विपिन जायसवाल, अरुण कुमार, घनश्याम यादव बबलू मद्धेशिया सहित सभी सफाई सेवक उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel