वंश हॉस्पिटल का मानकों के अनुरूप ओटी का ताला खुला, मरीजों का होगा ऑपरेशन
मिल्कीपुर अयोध्या ।कुमारगंज स्थित वंश हॉस्पिटल में पाई गई कमियों को दूर करने के बाद ऑपरेशन थिएटर की ताला खोल दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव बालियान के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने यह कार्रवाई की।
17 जून को सीएमओ ने वंश हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में अस्पताल की अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। लेकिन ऑपरेशन थिएटर निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं था। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओटी को सील कर दिया था।
अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील कुमार मौर्य को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। डॉ. मौर्य ने ओटी से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत किए। साथ ही ओटी में पाई गई तकनीकी व अन्य कमियों को सीएमओ के निर्देशानुसार सुधार लिया।
नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने बताया कि अब वंश हॉस्पिटल सभी मानकों के अनुरूप संचालित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। सीएमओ द्वारा जिले के अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

Comment List