सघन स्वच्छता अभियान 2025 : एक सामूहिक प्रयास से बदलती गांवों की तस्वीर
अब तक जिला के 72 गांव कवर
इस अभियान का एक अहम पहलू गांवों में जल भराव की समस्या पर फोकस करना भी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सफाई के साथ-साथ जल निकासी की उचित व्यवस्था हो, जिससे ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके।
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी ।
महेंद्रगढ़ जिले में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के दिशा निर्देश पर सघन स्वच्छता अभियान-2025 ज़ोरों पर है। 9 जून से शुरू हुए इस अभियान ने अब तक 72 गांवों को कवर कर लिया है, जो ग्रामीण स्वच्छता के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का एक अहम पहलू गांवों में जल भराव की समस्या पर फोकस करना भी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सफाई के साथ-साथ जल निकासी की उचित व्यवस्था हो, जिससे ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके।
सीईओ मनोज कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जब भी यह स्वच्छता टीम उनके गांव पहुंचे, तो पूरा गांव सामूहिक रूप से इस अभियान में हिस्सा ले। यह अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि एक सामुदायिक आंदोलन है, जिसमें हर ग्रामीण की सक्रिय भागीदारी से ही महेंद्रगढ़ के गांव स्वच्छ और सुंदर बन सकते हैं।
इस अभियान के माध्यम से महेंद्रगढ़ जिला न केवल स्वच्छता के नए मानदंड स्थापित कर रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि जब सरकार और जनता मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

Comment List