सुपौल में भीड़ की बर्बरता: युवक को निर्वस्त्र कर बिजली के खंभे से बांधा, पुलिस मूकदर्शक!
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, घायल युवक नेपाल रेफर
जितेंद्र कुमार "राजेश"
सुपौल-बिहार
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को छेड़छाड़ के आरोप में भीड़ ने निर्वस्त्र कर बिजली के खंभे से बांध दिया और सरेआम बर्बरता से पीटती रही। इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन हस्तक्षेप नहीं किया। स्वतंत्र प्रभात अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को नंगा कर बिजली के पोल से बांध दिया गया है और भीड़ उसे पीट रही है। परिजन और प्रत्यक्षदर्शी दावा कर रहे हैं कि पुलिस मौके पर थी लेकिन मूकदर्शक बनी रही।
क्या है मामला?
परिजनों के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान 33 वर्षीय बसंत कुमार दास, पिता रामदेव दास, निवासी वार्ड 3, सिमराही के रूप में हुई है। उस पर सोमवार की रात एक शादी समारोह में खाना परोसने के दौरान नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। रात में वह फरार हो गया, लेकिन मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
भीड़ ने ली कानून हाथ में
मंगलवार की सुबह पहले युवक की घर में ही परिजनों के सामने पिटाई की गई। फिर उसे घसीटते हुए छठ पोखर के पास ले जाया गया और बिजली के खंभे में बांधकर निर्वस्त्र कर दिया गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवक को जबरन पेशाब पिलाया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List