एसपी शरथ आर.एस ने किया औचक निरीक्षण

थाना व्यवस्था में सुधार को लेकर दिए निर्देश

एसपी शरथ आर.एस ने किया औचक निरीक्षण

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल ,बिहार

सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने गुरुवार को कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किशनपुर और भपटियाही थाना का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानों की दैनंदिन गश्ती व्यवस्था, चेकिंग अभियान, छापामारी की तैयारी, और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
औचक निरीक्षण
डायल-112 सेवा की समीक्षा करते हुए उन्होंने त्वरित रिस्पॉन्स में सुधार लाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए। साथ ही, ओडी ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों तथा अन्य क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कड़े निर्देश दिए।

एसपी ने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिसिंग में पारदर्शिता व तत्परता ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel