बागेसोती घाट पर सड़क व गार्डवाल निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

लोगों ने किया जाँचकर गुणवत्तापरक कार्य कराने व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बागेसोती घाट पर सड़क व गार्डवाल  निर्माण   में  भारी अनियमितता  को  लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

रॉबर्टसगंज विधान सभा क्षेत्र के कचनरवा से बागेसोती सड़क का मामला

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश -

विकास खण्ड कोन के कचनर वा से बागेसोती झारखंड बॉर्डर तक सड़क व गार्डवाल सहित पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क निर्माणदायी कम्पनी व ठेकेदार के विपरीत बागेसोती घाट पर जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण व गार्डवाल, पुलिया में जमकर मानक की अनदेखी किया जा रहा है जो कि बिल्कुल ही क्षम्य नहीं है। बतातें चलें कि कचनरवा से बागेसोती रोड का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।

IMG-20250620-WA0010

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जिसमें कि न तो रोड पर पानी डालकर कुटाई किया गया है जिससे सड़क से गिट्टी ऊपर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और इतना उबड़ खाबड़ हो गया है कि बाईक सवारों के लिए सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है और वहीं जगह जगह गाडवाल व पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें कि भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें कि मानक के अनुरूप मशाला व घोल का प्रयोग बिल्कुल ही नहीं किया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रधान प्राधिनिधि रामअवध ने बताया कि कुछ दिन पहले ही संबंधित कर्मचारी को मानक के अनुरूप कार्य कराने का अनुरोध किया गया था फिर भी आज मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है जो बिल्कुल ही क्षमा करने योग्य नहीं है।IMG_20250620_102458

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

वहीं समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव व अमरकेश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि गाडवाल व सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है जो कि साफतौर पर देखा जा सकता है कि अभी ही गाडवाल ( कोरवाल)बीच बीच में क्रेक हो गया और जुड़ाई में मशाला और घोल का प्रयोग मानक के विपरीत किया जा रहा है। इसी तरह सड़क पर भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है न तो उसकी पानी देकर कुटाई की गई है और वहीं कचनरवा में लगभग 300 मीटर सड़क अतिक्रमणकारियों का भेंट चढ़ गया है उस पर किसी भी तरह की अब तक कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क व गाडवाल ( कोरवाल ) का निर्माण गुणवत्तापरक कराने की मांग किया है। 

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

IMG_20250620_120347

अन्त में आनंद खरवार ने बताया कि कचनरवा से बागेसोती रोड में बाजारी घाट के पास जो गाडवाल का निर्माण कार्य हो हो रहा है उसमें भारी पैमाने पर मानक की अनदेखी किया जा रहा है जो अभी ही जगह टूट गया है और बाद में क्या होगा। उन्होंने शासन प्रशासन से मानक के अनुरूप पुन: निर्माण कराने की मांग किया है। जिसके क्रम में मौके पर मौजूद स्थानीय मुंशी रामकेश शर्मा ने बताया कि गलती हुई है उसे सुधार जरूर लिया जायेगा दुबारा गलती नहीं होगी और बालू की जगह भस्सी के प्रयोग करने के बावत कहा कि हम लोगों के द्वारा इसी तरह से कई जगहों पर कार्य कराया गया है और संबंधित ठेकेदार द्वारा आधा बालू आधा भस्सी का प्रयोग करने के लिए बताया गया है।

IMG_20250620_120417

जिसके बावत पीडब्लूडी के जे ई से सेल फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने संबंधित से बात करने की आश्वासन दिया। देखना अब जरूर दिलचस्प होगा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार की नीति में जीरो टॉलरेंस की नीति कितना कारगर सिद्ध होता है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जोखन यादव, अमरकेश यादव, रामअवध प्रधान प्रतिनिधि, राकेश जायसवाल, महिपत प्रजापति, भीम पासवान, लखन सिंह, जमुना सिंह, आनंद सिंह, उदय प्रजापति, श्यामसुंदर प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel