रजखड़ घाटी के पास बोलेरो और कार में जोरदार टक्कर , 7 लोग घायल
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की घटना से लोग हतप्रध, लोगों ने किया हादसों पर रोक लगाने की मांग
दुद्धी कोतवाली की घटना
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के समीप बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजें अपनी ब्लोरो यू पी 64 A - 9664 में सवार अध्यापक मनोज कुमार जायसवाल उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र सभापति निवासी गुलालझरिया दुद्धी सोनभद्र अपने पिता का आंख का ऑपरेशन कराने मिशन अस्पताल सोनभद्र अपनी पत्नि किरण देवी उम्र 35 वर्ष व श्रवण यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र किशुन यादव ब्लोरो से जा रहे थे कि सामने से आ रहे आई टवेंटी कार वाहन संख्या - DL 4C AQ - 7565 जिसमें हरियाणा निवासी

परमजीत उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र रणजीत, रागिनी उम्र 28 वर्ष पुत्री हरनाम सिंह निवासी पलसौली गुड़गांव हरियाणा व विक्की कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी हरियाणा, हरविंद्र पुत्र भागमल निवासीगण धारूवड़ा रेवाड़ी हरियाणा जो वाराणसी के रास्ते दुद्धी कचहरी किसी काम से आ रहे थे कि ठीक अचानक आमने-सामने का जोरदार टक्कर दोनों वाहनों के बीच हो गया।

आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए व सड़क कुछ पल के लिए जाम हों गया। घटना पर डायल 112 के माध्यम से पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी उपचार हेतु लाया गया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था।

Comment List