सोनभद्र में प्रमुख योग गुरुओं द्वारा कराया गया प्रोटोकॉल के तहत पूर्वाभ्यास:रवि योगी

- मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए 21 जून को कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में होगा कार्यक्रम

सोनभद्र में प्रमुख योग गुरुओं द्वारा कराया गया प्रोटोकॉल के तहत पूर्वाभ्यास:रवि योगी

- 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी धर्मशाला राजस्थान भवन में कराया गया योगाभ्यास

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पतंजलि योग परिवार सोनभद्र द्वारा आयोजित 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी धर्मशाला राजस्थान भवन में बुधवार को प्रातःकाल कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार चोबे के नेतृत्व में प्रमुख योग गुरुओं द्वारा योग प्रेमियों को प्रोटोकॉल के तहत पूर्वाभ्यास कराया गया।दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत की गई, युवा योगी जगदीश द्वारा शीर्षासान करके दिखाया गया।

IMG_20250618_153901

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 जून को 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रमुख योग गुरुओं द्वारा योग का पूर्वाभ्यास कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अचानक हुए मौसम परिवर्तन व योग साधकों के सुख सुविधा को ध्यान में रखकर 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का स्थान मंडी योग समिति से बदल कर रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में रखा गया है।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

जिसमे 21 जून को प्रातःकाल 4:30 बजे सभी योग प्रेमियों को सफेद कुर्ता, पायजामा अथवा योग टी शर्ट पहनकर पहुंचना अनिवार्य है। योग के दौरान बातचीत नहीं करना है और मोबाइल भी स्विच ऑफ रखना होगा।योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव ,सुनील कुमार श्रीवास्तव, विमल कुमार सिंह, पन्नालाल सोनी, हरिप्रसाद यादव, गोपाल दास केसरी, बलदाऊ श्रीवास्तव,संरक्षक शेषमणी तिवारी, विनोद कुमार मिश्रा, कमेटी महामंत्री एस0पी0 मेहता, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह समेत सभी पदाधिकारी एवं योग साधक मौजूद रहे।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel