ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
21 जून को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने योग की उपयोगिता और होने वाले लाभों के बारे बताया।
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-
जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ । ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कीथीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य है। जिलाधिकारी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की उपस्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों व उपस्थित नागरिकों को पतंजलि की महिला महामंत्री पूनम ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।
योगाभ्यास के दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य जीवन हेतु योग अपनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर 45 मिनट तक योगाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी ने योग की उपयोगिता और होने वाले लाभो की जानकारी से अवगत भी कराया और उन्होंने बताया कि 15 जून से 21 जून तक एक सप्ताह का योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये और योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी जाये।
उन्होंने कहा की आज हम लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में काफी संख्या में जिले के आधिकारियों, कार्मिकों, महिलाएं, पुरुष ने सामूहिक रूप से योग किया और इस तरह के योग को प्रतिदिन अभ्यास करते रहने की अपील भी की गयी। उन्होंने कहा की 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में भारी संख्या में लोगों को योग के लिए प्रेरित करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने योग अभ्यास के लिए आए सभी लोगों को आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योग प्रतिदिन करने की जरुरत है, जिससे शरीर स्वस्थ व मानसिक संतुलन बेहतर बना रहें है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List