कुशीनगर : दीनहीन दलित परिवार का मसीहा बने दीपनारायण अग्रवाल, पप्पू पांडेय
लकवा पीड़ित राजेंद्र प्रसाद के दो बेटियों को शिक्षित बना कर कराएंगे शादी – पप्पू पांडेय
कुशीनगर। जिले के पडरौना विकास खंड के जंगल खिरकिया ग्राम सभा के हरिजन बस्ती के निवासी राजेंद्र प्रसाद लकवा तथा गरीबी से ग्रस्त तथा सरकारी सुविधाओं से वांछित के वहां वरिष्ठ समाज सेवी दीपनारायन अग्रवाल के निर्देशन पर वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में 50 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद जो विगत एक वर्षों से लकवा से दोनों पैर गवा चुके के घर जाकर कुशल क्षेम पूछा और हर संभव मदद करने की भरोसा देने के साथ राजेंद्र की दोनों पुत्री संजना उम्र 12 वर्ष संध्या उम्र 10 वर्ष दोनों बेटियों सहित भाई अंशु कुमार तथा भाई मोहित के शिक्षा के साथ साथ संजना और संध्या के बालिग होने के बाद शादी करने का वचन दिया तत्पश्चात अहेतुक सहायत भी परिवार को उपलब्ध कराया।
इस असवार पर प्रमुख रूप से भाजपा ब्लॉक मंत्री मनोज गोंड,क्षेत्र पंचायत सदस्य शहाबू अंसारी,राजेश प्रसाद,अशोक मास्टर,परमा प्रसाद,हिमांशु गुप्ता,मनोहर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List