कुशीनगर : दीनहीन दलित परिवार का मसीहा बने दीपनारायण अग्रवाल, पप्पू पांडेय 

कुशीनगर : दीनहीन दलित परिवार का मसीहा बने दीपनारायण अग्रवाल, पप्पू पांडेय 

लकवा पीड़ित राजेंद्र प्रसाद के दो बेटियों को शिक्षित बना कर कराएंगे शादी  – पप्पू पांडेय

कुशीनगर। जिले के पडरौना विकास खंड के जंगल खिरकिया ग्राम सभा के हरिजन बस्ती के निवासी राजेंद्र प्रसाद लकवा तथा गरीबी से ग्रस्त तथा सरकारी सुविधाओं से वांछित के वहां वरिष्ठ समाज सेवी दीपनारायन अग्रवाल के निर्देशन पर वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में 50 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद जो विगत एक वर्षों से लकवा से दोनों पैर गवा चुके के घर जाकर कुशल क्षेम पूछा और हर संभव मदद करने की भरोसा देने के साथ राजेंद्र की दोनों पुत्री संजना उम्र 12 वर्ष संध्या उम्र 10 वर्ष दोनों बेटियों सहित भाई अंशु कुमार तथा भाई मोहित के शिक्षा के साथ साथ संजना और संध्या के बालिग होने के बाद शादी करने का वचन दिया तत्पश्चात अहेतुक सहायत भी परिवार को उपलब्ध कराया।

वरिष्ठ समाज सेवी दीप नारायण अग्रवाल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने कहा कि मानव सेवा ही इस दुनिया का परम धर्म हैं, राजेंद्र प्रसाद जो बीते वर्षों से लकवा जैसे बीमारी से पीड़ित हैं उनका दोनों पैर एक साथ कार्य करना बंद कर दिया हैं। पीड़ित के पास जमीन नहीं हैं एक टूटा घर हैं तथा उनके पत्नी मुन्नी देवी के सामने चार चार बच्चों को खिलना पिलाना तथा अपने पति राजेंद्र प्रसाद का ध्यान रखना और उनको अस्पताल ले जाना ले आने का घोर संकट सामने आ चुका हैं। उन्होंने कहा कि आज तक इस परिवार को कोई सरकारी सुविधा आवास आदि भी नहीं मिला हैं, राजेंद्र प्रसाद तथा उनके परिवार को मदद करने के लिए हम सदा तत्पर हैं, साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ साथ दोनों बेटियों को बालिग होने पर अपनी बेटी तुल्य धूम धाम से शादी करने का काम करेंगे। पप्पू पांडेय ने कहा जिला अधिकारी से मिलकर राजेंद्र प्रसाद का परिवार को जो भी सरकारी योजनाओं हैं उनका लाभ दिलाने का काम करेंगे।

इस असवार पर प्रमुख रूप से भाजपा ब्लॉक मंत्री मनोज गोंड,क्षेत्र पंचायत सदस्य शहाबू अंसारी,राजेश प्रसाद,अशोक मास्टर,परमा प्रसाद,हिमांशु गुप्ता,मनोहर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel