विश्व रक्तदाता दिवस पर भव्य आयोजन डीएम ने किया शुभारंभ, रक्तदाताओं को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने किया लोगों को किया जागरूक रक्तदान करने पर जोर
विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन।
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विश्व रक्तदाता दिवस के पावन अवसर पर शनिवार को ब्लड बैंक में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देने वाले समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिससे उनके नि:स्वार्थ भाव को सराहना मिली। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और यह एक ऐसा कार्य है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से करना चाहिए और उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों या अन्य आपातकालीन स्थितियों में जब किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो यह दान किया गया रक्त ही उसका जीवन सुरक्षित करता है और एक यूनिट रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है। समाज को इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, सीएमएस सहित शहर के कई सम्मानित नागरिक, प्रबुद्ध बुद्धिजीवी और सक्रिय समाजसेवी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना किया साथ ही रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना और जीवन बचाने वाले इस कार्य के लिए समाज में जागरूकता फैलाना था। ब्लड बैंक में उपस्थित कर्मचारियों ने रक्तदाताओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

Comment List