Maharajganj Coordination Meeting: एसएसबी व पुलिस ने किया समन्वय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भावी कार्य योजना पर किया गया चर्चा
On
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सशस्त्र सीमाबल भगवानपुर बीओपी कैम्प में शनिवार की शाम एसएसबी व पुलिस की टीम द्वारा समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भावी कार्य योजना पर चर्चा की गई। साथ ही सीमा की सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान अवैध तस्करी, अवैध आवागमन, अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों की रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सीमा पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से वार्ता की गई।
जानें क्या कहते हैं एसएसबी निरीक्षक
इस दौरान एसएसबी निरीक्षक सर्वेश यादव ने कहा कि एसएसबी और स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ आपसी समन्वय व सहयोग स्थापित करके ही सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों को रोकने में स्थानीय सीमावासियों का सहयोग काफी सराहनीय रहता है। ऐसे में यदि हमें सीमा वासियों से कोई भी गतिविधियों की जानकारी समय पर लेनी है तो उनके साथ गुड फेथ का माहौल बनाना होगा। इससे बार्डर पर तैनात एसएसबी व स्थानीय पुलिस कोई भी कार्रवाई ससमय करने में काफी सहूलियत होगी।
इस दौरान यह रहे मौजूद
इस दौरान भगवानपुर सशस्त्र सीमाबल कम्पनी के सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार, राजेन्द्र नाथ मण्डल व अन्य जवान तथा भगवानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अमित रंजन, मुख्य आरक्षी संतोष गिरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel

Comment List