नव सृजित ब्लॉक कोन में डॉक्टरों की कमी पर युवा मंच ने उठाई आवाज़, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कोन क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीर समस्याओं को देखते हुए युवा मंच व अपना दल ( एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने उठाया था मुद्दा

नव सृजित ब्लॉक  कोन में डॉक्टरों की कमी पर युवा मंच ने उठाई आवाज़, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कोन ब्लॉक की जनसमस्याओं को लेकर अपना दल (एस) गंभीर

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले के कोन ब्लॉक की लगभग 2 लाख की आबादी वाला क्षेत्र आज भी गंभीर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जी रहा है, जहां सिर्फ एक डॉक्टर पर पूरे ब्लॉक का दारोमदार है. इस विकट स्थिति को देखते हुए युवा मंच, अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने आवाज़ उठाई है। उन्होंने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कोन ब्लॉक के सरकारी अस्पताल में कम से कम 5 डॉक्टरों की तैनाती की मांग की गई है, जिसमें एक महिला डॉक्टर का होना अनिवार्य है।

IMG-20250611-WA0055

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

आनंद पटेल दयालु ने अपनी बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीबी और समय से पहले हो रही मौतों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से डॉक्टरों और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता बेहद ज़रूरी है। उन्होंने इस बात पर भी दु:ख व्यक्त किया कि सोनभद्र जैसा खनिज-समृद्ध जिला जो प्रदेश को अरबों रुपये का राजस्व देता है, वहां के अस्पतालों की हालत इतनी खराब है।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

जिसके क्रम में उन्होंने ज़िला खनिज निधि में जमा पैसों का उपयोग गरीबों के इलाज और सुविधाओं पर करने की मांग किया साथ ही उन्होंने कोन अस्पताल में एमआरआई मशीन उपलब्ध कराने की भी मांग किया ताकि लोगों को जांच के लिए बनारस जैसे बड़े शहरों में भटकना न पड़े।इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को एक पत्र लिखा है, जिसमें कोन अस्पताल की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि आम जनता की आवाज़ हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मंत्री आशीष पटेल ने पहले भी तेलगुड़वा से कोन सड़क के टेंडर को ज़िलाधिकारी से आदेश दिलवाकर बनवाने का काम किया था और अब डॉक्टरों और दवा की सुविधा के लिए सीधा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र की जनता में उम्मीद जगाई है।

जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि कोन ब्लॉक की जनता को ऐसे जननायक की सख्त आवश्यकता है जो समय समय पर जनता की समस्याओं को स्वत: संज्ञान में लेकर सबंधित मंत्री व अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं को हल कराने के लिए कटिवद्ध रहते हैं जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने किया जमकर प्रशंसा । 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel