बहू की मनमानी से परिवार को जान माल का खतरा ससुर ने उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार 

गौर पुलिस ने घर से बहू की मौजदूगी में निकलवाया सामान पुलिस के साथ बहू कहां गई कुछ पता नहीं

बहू की मनमानी से परिवार को जान माल का खतरा ससुर ने उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार 

बस्ती।
 
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी नरेन्द्र कुमार मिश्र ने मण्डलायुक्त, डीआईजी,  पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में नरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा है कि उनके बेटे सचिन कुमार मिश्र का विवाह अम्बेडकरनगर कस्बा निवासी  विश्व सम्राट उपाध्याय की पुत्री सुरभि उपाध्याय के साथ 26 मई 2023 को  हुआ था।  सुरभि का व्यवहार पति और परिवार के प्रति ठीक नहीं है। सुरभि आये दिन परिवार को धमकी देती रहती है। उसने पति समेत पूरे परिवार सास, ससुर, ननद, देवर आदि पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रखा है। इससे पूरा परिवार डरा सहमा है।
 
इससे भयभीत होकर पति ने तलाक के लिये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पत्र में नरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा है कि गत 6 जून को सुरभि गौर पुलिस के साथ घर पहुंची और सामान निकालने को कहा। इस पर परिजनों ने पुलिसकर्मियों से पूंछा कि आखिर सामान किस आधार पर दिया जाय। क्या किसी अदालत से कोई आदेश मिला है। इस पर गौर पुलिसकर्मी भड़क गये और सुरभि ने जबरिया सामान निकलवाया। परिजनों के पास इसका वीडियो साक्ष्य उपलब्ध है। पुलिसकर्मी  घर पर सामान की रखवाली कर रहे हैं और सुरभि गौर पुलिस के साथ कहा गई कुछ पता नही।
 
बहू के उत्पीड़न के शिकार  नरेन्द्र कुमार मिश्र को आशंका है कि  उनकी बहू किसी भी घटना को अन्जाम दे सकती है। उनका पूरा परिवार उसकी हरकतों से परेशान है। ऐसी स्थिति में दोषी पुलिस कर्मियों और मनमानी कर रही सुरभि उपाध्याय के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा की जाय।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel