शिक्षा क्षेत्र कोन के कम्पोजिट विद्यालय मिटिहिनिया में समर कैंप का समापन
बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ समर कैम्प में भाग लिया, बच्चों ने सीखे लिफ़ाफ़े सहित अन्य गुर
कम्पोजिट विद्यालय मिटिहिनिया में समर कैम्प का आयोजन
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश में 21 मई से 10 जून 2025 तक नई खोज खेल खेल में सिखाने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया गया था।

समर कैंप का समापन मंगलवार को बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों व अभिभावकों के समक्ष किया गया। बतादें कि जो दिनांक 21.5.2025 से शुरू हुआ था जिसमें कक्षा 6,7,8, के बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।इस 17 दिनों की कार्य दिवसों में बच्चों के जीवन कौशल विकास हेतु प्रति दिन एक नई,नई गतिविधियों के साथ योग,व्यायाम के साथ हर स्तर की ,जानकारी शिक्षा मित्रों व अनुदेशको द्वारा दी गई ।
.jpg)
जिसके क्रम में लोकगीत,वाद संवाद, कम्प्यूटर की जानकारी,साफ सफाई, नाटक गीत, पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी व कागज के लिफाफे तैयार करना, रंगोली बनाना, कबड्डी, बॉलिबाल , सामूहिक गान, साइबर सुरक्षा सी.पी.आर की जानकारी चित्र कला, प्रार्थना पत्र ड्राफ्टिंग, कल्पनाशील डायरी बनाना, तमाम छोटी-बड़ी जानकारियां बच्चों को दिया गया।
बच्चों व अभिभावकों द्वारा जमकर सराहना की गयी। जहां छुट्टियों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अध्ययन से दूर हो जाते थे वहीं पर इस समर कैंप को सरकार द्वारा संचालित कर बच्चों को विद्यालय से जुड़े रहने का अति सराहनीय कार्य किया गया। जिसके क्रम में कम्पोजिट विद्यालय मिटिहिनिया पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संगीता देवी, व उपाध्यक्ष गोपाल उरांव, हीरा उरांव, सुनिता देवी दौलतिया देवी, तथा ग्राम प्रधान अजय शंकर कुशवाहा व अभिभावक उपस्थित रहे।जहाँ उपस्थित सभी लोगों ने समर कैंप की सराहना किया और बच्चों को निरन्तर विद्यालय से जुड़े रहने की प्रेरणा देते हुए मिष्ठान वितरण कर समापन किया ।
वहीं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार त्रिपाठी के द्वारा सभी समर कैंप में कार्य कर रहे शिक्षा मित्र, अनुदेशक साथियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के सभी जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त ए आर पी सहित समस्त संकुल शिक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया और जिन्होंने समय-समय पर उपस्थित होकर इस समर कैंप को और भी रोमांचक बनाया उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी अधिकारियों का मार्ग दर्शन काफी सराहनीय रहा।

Comment List