अगले तीन माह तक जिले में चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

अगले तीन माह तक जिले में चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी 

उपायुक्त डॉ विवेक भारती के दिशा निर्देशानुसार अगले तीन माह तक जिला में चलाए जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान ग्राम पंचायतों में आज से शुरू हो गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए शेडूयल जारी कर स्वच्छता अभियान शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले तीन माह तक शेड्यूल अनुसार रोजाना प्रत्येक खण्ड के एक-एक गांव में यह विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

यह अभियान मुख्य रूप से ग्राम सचिव व खण्ड समन्वयक की देखरेख में चलेगा जिसमें समय-समय पर गणमान्य सदस्य एवं जिला व खण्ड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी भी भाग लेंगें।

इस अभियान से ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भी स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को मोटिवेट कर गांव की साफ-सफाई करवाई जा सके।गांवों में गन्दगी से होने वाली बिमारियों से छुटकारा मिल सकें तथा गांव साफ-सुथरे रहें।

Haryana: हरियाणा में 17 गांवों की बदल जाएगी तहसील, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी Read More Haryana: हरियाणा में 17 गांवों की बदल जाएगी तहसील, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel