विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत मिनी स्टेडियम मेड़िया में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन।
स्वतंत्र प्रभात-सीखड़, मिर्ज़ापुर
गोष्ठी की मुख्य अतिथि मीरजापुर की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रही। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित संकल्प अभियान एक नई पहल है।
.jpg)
जो किसानों के लिए एक नई जानकारी लिए मददगार साबित होगी। कृषि विज्ञान केन्द्रो कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा नई नई खोज किसानों के बीच कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से गांव गांव पहुंचाया जा रहा है ।यह अभियान 29 मई से 12जून तक चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक किसान प्रतिभाग कर लाभ उठाएं। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने भी किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उपस्थित किसानों से अपील की जो किसान फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं कराएं है तत्काल करा लें अन्यथा विभागीय योजनाओं से बंचित रह जायेंगे। उक्त अवसर पर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष रामलोटन विंद, व्लाक प्रमुख छत्रपति सतेन्द्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पाण्डेय, जिला कृषि सलाहकार सुधीर श्रीवास्तव, कृषि वैज्ञानिक श्री राम सिंह, भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र अदलपुरा ,कुलदीप श्रीवास्तव, एडीओ एजी रोहित सिंह, लालबहादुर सिंह, डॉ विजेन्द्र सिंह, संदीप, जयप्रकाश सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Comment List