घोरावल के शिवद्वार धाम में 63वां शिव शक्ति महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिवस, भक्तों की उमड़ी भीड़

जिले के प्रसिद्ध विख्यात शिवद्वार धाम में होने वाले श्री शिव महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा पर भक्तों ने किया रसपान, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

घोरावल के शिवद्वार धाम में 63वां शिव शक्ति महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिवस, भक्तों की उमड़ी भीड़

घोरावल तहसील के गुप्त काशी के रूप में विख्यात शिवद्वार धाम

अमित मिश्रा (संवाददाता) 

घोरावल/सोनभद्र-

स्थानीय पौराणिक कथाओं में स्थित शिव पार्वती मंदिर मंदिर गुप्त काशी के रूप में प्रतिष्ठित शिवद्वार धाम में पारंपरिक रूप से होने वाले श्री शिव शक्ति महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का पंचम दिव्य यज्ञ में भक्तो भगवान उमा महेश्वर के दर्शन पूजन के साथ अंतिम यज्ञशाला में पूजनीय देवी देवताओं की स्थापना की गई।

IMG-20250608-WA0002

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

यह भी विंध्यपर्वत स्थित सोनभद्र के अंतर्गत वर्ष ग्राम सत्तद्वारी (शिवद्वार) शिव पार्वती मंदिर के शिष्य काशी के कर्मकांडी पंडित शिवनाथ के आचार्यत्व में शिव शक्ति महायज्ञ आश्रम के साथ ही सप्ताह पर्यंत प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त व्यास दा रामजी लाल शास्त्री, मन मंदिर बामना द्वारा श्रीमद भागवत कथा है।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

यज्ञकर्ता जेष्ठ शुक्ल नवमी, रविवार 4, 2025 पूर्णाहुति विदवत साकार भंडारा एवं यज्ञ समापन जेष्ठ शुक्ल चतुर्दशी पूर्णिमा मंगलवार 10 जून 2025 को पूर्णाहुति होगी, यज्ञ के संस्थापक स्व. पंडित कृष्णानंद शुक्ल (वैद्य जी) सिहावल द्वारा श्री शिव शक्ति महायज्ञ द्वारा 63 वर्ष पूर्व शिवद्वार मंदिर की स्थापना इसी क्रम में इसी जून में हुई थी। 

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

जिसके बाद दा कामता प्रसाद शुक्ल सिहावल के तत्त्वधान में श्री शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन हो रहा है, जिसमें योग यज्ञ समिति ने भक्तों से तन, मन, धन और आदि से योगदान कर यज्ञ को सफल बनाने की अपील की है। यज्ञ समिति के सिद्धांत/सदस्य के रूप में बाल मिश्र, उदय प्रताप सिंह, जमुना प्रसाद मिश्र, रवि मिश्र, ब्रह्मानंद शुक्ला, सरोज किसान, लालबहादुर शर्मा आदि लोगों द्वारा निर्स्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel