आजमगढ़ पुलिस पर ग्रामीणों का हमला
थानेदार के सिर की हड्डी टूटी, 4 पुलिसकर्मी घायल
On
स्वतंत्र प्रभात।ब्यूरो प्रयागराज।
बारात में डीजे को लेकर हुआ विवाद शुक्रवार को हिंसक हो गया. आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में 5 जून को बारात आई थी. उस रात डीजे को लेकर बर्रा गांव के ही दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाद में पंचायत कराकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था.
शुक्रवार को उसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और बवाल बढ़ गया. मौके पर पुलिस टीम पहुंची, तो गांववालों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. थानेदार राजीव सिंह के हाथ-पैर में फ्रैक्चर है. सिर की हड्डी तक टूट गई है, उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ता कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में 5 जून को बारात आई थी. गांव निवासी रामाश्रय की बेटी की शादी थी. बारात जौनपुर जिले के आनापुर चकवा बाजार से आई थी. इसी दौरान गांव के ही रामू और मनकू के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. नौबत हाथापाई तक आ गई थी. तब किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव किया और पंचायत के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए.
शुक्रवार को फिर भिड़े दोनों पक्ष: बारात वाले दिन तो विवाद शांत हो गया था, लेकिन शुक्रवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के रामू अपने बहनोई के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे. वहां से लौटते समय दूसरे पक्ष के मनकू ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर रामू पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई.
पुलिस पहुंची तो गांव वालों ने किया हमला: बवाल की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. वहां ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस का विरोध किया. स्थिति तब और बिगड़ गई, जब ग्रामीणों ने पुलिस पर भी ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया और SHO सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. थानेदार राजीव सिंह के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी हैं. उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है.
हिरासत में 50 से अधिक ग्रामीण: पुलिस पर हमले की सूचना और हालात को कंट्रोल करने के लिए सीओ लालगंज भूपेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 50 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष बरदह राजीव सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. इसके बाद पुलिस को भी सख्ती बरतनी पड़ी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. अधिकारियों ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, ताकि अब किसी प्रकार की हिंसा न होने पाए.
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List