बेंगलुरु भगदड़ः सीएम सिद्धारमैया का सख्त एक्शन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड,।
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।
बेंगलुरु में क्रिकेट स्टेडियम के पास भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में सख्त एक्शन लेते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सिद्दारमैया ने मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एक आयोग के गठन का भी ऐलान किया है।
बाहर हुए भयानक भगदड़ के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के एक शीर्ष अधिकारी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह हादसा आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुआ था। भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, इस आयोजन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर लापरवाही का आरोप है।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले और डीएनए एंटरटेनमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू शामिल हैं। इसके अलावा, डीएनए एंटरटेनमेंट के इवेंट मैनेजर किरण कुमार और एक अन्य कर्मचारी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, निखिल सोसले को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उस समय पकड़ा गया जब वह मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे।
आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरू के स्टेडियम के पास एकत्र हुई भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले पर आज सीएम सिद्दारमैया ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सिद्दारमैया ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने दुखद घटना पर बताया कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति माइकल कुन्नाह के नेतृत्व में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की तह तक जाएगा। आयोग 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। सीएम ने कहा कि घटना को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है और पुलिस से आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी और केएससीए के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है।
सीएम सिद्दैरमैया ने बताया कि दुखद घटना को लेकर सरकार ने तत्काल प्रभाव से कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। इसमें एसीपी कब्बन पार्क, डीसीपी सेंट्रल जोन, एडीशनल कमिश्नर वेस्ट जोन, बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर, स्टेशन हाउस मास्टर और कब्बन पार्क थाना प्रभारी शामिल हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सुरक्षा कारण का हवाला देकर आरसीबी के जीत के जश्न के इवेंट को कराने से मना कर दिया था। साथ ही आरसीबी को 4 जून को इवेंट करने से मना भी किया था। बावजूद इसके आरसीबी और इवेंट कंपनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। मामले में आरसीबी, कर्नाटक क्रिकेट संघ और इवेंट आयोजित करने वाली डीएनए कंपनी के प्रतिनिधियों पर केस दर्ज हो चुका है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने पंजाब को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। इस जीत का जश्न मनाने के लिए 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया। शाम को ये परेड कर्नाटक विधानसभा से स्टेडियम तक जाना था। क्रिकेटर्स को देखने के लिए सड़कों पर लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। इसी बीच स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस मामले में सिद्दारमैया सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel

Comment List