एनसीईआरटी की नकली किताबें प्रिंट कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।
प्रयागराज।
मुजफ्फरनगर जिले में एक ऐसे गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है, सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहा था. थाना खतौली क्षेत्र में फर्जी एनसीईआरटी किताबें छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. खतौली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव भैसी से 8 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के पास से 1.33 लाख से अधिक फर्जी किताबें, प्रिंटिंग मशीन, कच्चा माल और वाहन बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि रविवार को थाना खतौली पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेरठ से कुछ लोग एनसीईआरटी की फर्जी किताबें लेकर खतौली स्थित अपने गोदाम पर पहुंचने वाले हैं.
सूचना पर पुलिस ने अलकनंदा नहर के पास पुराने चीलत क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो संदिग्ध गाड़ियां मेरठ की ओर से आती दिखीं. जिन्हें रोकने के प्रयास पर आरोपी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल मेवाती पुत्र इंदू, अनिल चौहान, राहुल राणा, राजू शर्मा, ताराचंद, सतेंद्र सिंघल, जावेद ,अमित सैनी को गिरफ्तार किया है. ये सभी मेरठ के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है,
जो एनसीईआरटी की फर्जी किताबें छापकर बाजार में बेचता है. हर सदस्य की जिम्मेदारी तय है. जिसमे समालखा (पानीपत, हरियाणा) में प्रिंटिंग प्रेस लगाई गई थी. जहां से फर्जी किताबें छपती थीं और उसके बाद इन्हें खतौली के ग्राम भैंसी स्थित गोदाम में रखा जाता था. यहीं से विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जाती थी.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन गाड़ियां, 1 लाख 33 हजार फर्जी किताबों के साथ प्रिटिंग मशीनों में उपयोग की जाने वाली स्याही, कागज आदि बरामद हुआ है. हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय कर अवैध रूप से संचालित की जा रही प्रिंटिंग प्रेस को भी सील कर दिया गया है.
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
08 Nov 2025 14:53:42
PM Kisan Yojana 21th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों की निगाहें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 21वीं किस्त...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List